छिप कर रह रहे हैं बाहर से आए मजदूर-प्रशासन भी बेखबर
1 min read
छिप कर रह रहे हैं बाहर से आए मजदूर-प्रशासन भी बेखबर
NEWS TODAY (संवाददाता- विवेक चौबे)गढ़वा : जिले के कांडी प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत ग्रामपंचायत- लमारी कला में बाहर से कुछ मजदूर मजदूरी करके अपने घर पहुंचे हैं। बता दें कि उक्त गांव निवासी- जयराम प्रजापति पिता- राम जतन प्रजापति सहित अन्य मजदूरों का भी नाम शामिल है।
ये भी पढ़े- शक के आधार पर युवक की ग्रामीणों ने कर दी पिटाई फिर निर्वस्त्र करके घुमाया
सभी अपने घर मे छिप कर रह रहे हैं। प्रशाशन व पदाधिकारीगण अब तक बेखबर हैं। जलसहिया- सरिता देवी ने बाहर से आए उक्त सभी लोगों को जांच कराने व क्वारेंटाइन सेंटर में रखे जाने की मांग की हैं।