
छात्र छात्राओं की पढ़ाई एवं सर्वागींण विकास के लिए दिए गए सुझाव…
NEWSTODAYJ:पेटरवार। गिरीडीह सांसद सह डिग्री महाविद्यालय, तेनुघाट के अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश चौधरी से पेटरवार स्थित उनके कार्यालय में महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य सुदामा तिवारी ने मुलाकात की।
प्राचार्य ने तेनुघाट महाविद्यालय में किए जा रहे पठन पाठन सहित महाविद्यालय की समस्याओं को विस्तृत रूप से जानकारी दी। प्राचार्य ने उन्हें लॉक डाउन के कारण उपजे कई समस्याओं की ओर आकृष्ट किया। सांसद सह अध्यक्ष श्री चौधरी ने छात्र छात्राओं की पढ़ाई एवं सर्वागींण विकास के लिए कई सुझाव दिए
यह भी पढ़े।
साथ ही महाविद्यालय को हर तरह से सहयोग किए जाने का आश्वासन भी दिया, उन्होंने कहा कि अभिभावकों को बच्चों की उचित देखभाल की सलाह देते हुए कहा कि वर्तमान दौर में छात्र-छात्राएं अपने उद्देश्य से भटक जाते हैं। इसलिए उनपर से निगाहें हटानी नहीं चाहिए। उनके भविष्य संवारने में शिक्षकों के साथ अभिभावकों का पूरा सहयोग भी महत्वपूर्ण होता है। मौके पर, आजसू नेता रितेश ,सिन्हा, बंटी सिन्हा, कुमार अनुज उर्फ बबलु एवं महाविद्यालय के प्रधान सहायक काजल मुखर्जी मुख्य रूप से उपस्थित थे।