छात्र क्लब पर्यावरण मंच द्वारा मंदिर में वाटर फिल्टर एवं डस्टवीन की गई भेंट। पढ़ें पूरी खबर…….
1 min read
रांची।
छात्र क्लब पर्यावरण मंच द्वारा मंदिर में वाटर फिल्टर एवं डस्टवीन की गई भेंट। पढ़ें पूरी खबर…….
रांची। आज 23 मई को राखालदास बंद्योपाध्याय के पुण्यतिथि 23 मई, 1930 के अवसर पर छात्र क्लब पर्यावरण मंच के तत्वावधान में रातु रोड, पिस्का मोड़ शाहदेव नगर स्थित राम जानकी मंदिर में एक वाटर फिल्टर एवं डस्टवीन मंदिर पुजारी को भेंट किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंच के अध्यक्ष नेहा शर्मा ने की, इस मौके पर विशिष्ठ अतिथि एस.सी., एस.टी., ओ0बी0सी0 कोर्डिनेशन कांउसिल के प्रदेश संगठन मंत्री राकेश कुमार राम,नारी शक्ति सेना के केन्द्रीय अध्यक्षा सुचिता तिवारी,विश्वकर्मा युवा सुरक्षा मंच के अध्यक्ष विनय कुमार शर्मा, मुख्यसंयोजक संतोष कुमार श्रेयांस,छात्र क्लब ग्रुप के संस्थापक शिव किशोर शर्मा, संरक्षक सुमन मिश्रा,सुनील तिवारी, धमेन्द्र कुमार सिंह,संयोजिका कुमुद झा, रवि मेहता मौजूद थे।
शिव किशोर शर्मा ने राखालदास बंद्योपाध्याय के जीवन इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कहा वे भारत के प्रसिद्ध इतिहासकार एवं पुरातत्ववेता थे, वे अपने कर्मो से ही आज भी याद किये जाते है।
पर्यावरण मंच के नेहा शर्मा ने जल का जीवन में महत्व एवं स्वच्छता को समझाया । विनय कुमार शर्मा ने कहा जल की बर्वादी न हो इसके लिए संस्था विभिन्न स्थानो में अपने समाजिक दायित्व के तहत निःशुल्क फिल्टर बांट रही है।
अगले चरण में संस्था द्वारा गांव में वाटर फिल्टर बांटी जायेगी, साथ ही मंदिर, स्कुल आदि सार्वजनिक स्थानो में गन्दी न हो इसके लिए डस्टवीन का भी वितरण किया जा रहा है। संतोष कुमार श्रेयांस ने कहा प्रमुख लोगो के जन्म दिन एवं पुण्य तिथि को यादगार बनाने के लिए संस्था समाजिक कार्य करती है और आगे भी आयोजन करते रहेगी।
आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में पर्यावरण मंच के संरक्षक बबली देवी, प्रीती देवी, मंदिर के पुरोहित काशीनाथ उपाध्याय, पुरोहित निर्मल तिवारी,अविनाश तिवारी ने सराहनीय भुमिका निभाई।