छत्तीसगढ अंबिकापुर गोल्ड लोन कार्यालय के शाखा में हुए करोड़ो के लूट कांड के तार धनबाद के लोयाबाद से जुड़े है क्या बोले अमित कुमार थाना प्रभारी
1 min read
धनबाद।
धनबाद समाचार संकलन के लिए या विज्ञापन के लिए संपर्क करे.9386192053 छोटे खान……….
पप्पू अहमद।
लोयाबाद। छत्तीसगढ अंबिकापुर थाना क्षेत्र के मनीपुरम गोल्ड लोन कार्यालय के शाखा में 4 जनवरी 2017 को हुए दो करोड़ पचास लाख की लूट की मामला का तार लोयाबाद से जूड़ चुका है।
क्या है पूरा मामला……..
घटना छत्तीसगढ़ राज्य के अम्बिकापुर थाना के कांड संख्या7/17,दिनांक 04/01/17 कि है,अम्बिकापुर मे संचालित मनिपुरम गोल्ड लोन फाइनेंस के शाखा मे दिन के उजाले मे पांच हथियारबंद डैकतो का दल बैंक अधिकारी और क्रर्मचारीयों को हथियार के बल पर बंधक बना कर बारह किलो सोना का आभूषण जिसका मुल्य दो करोड़ पचास लाख और नकद एक लाख लुट लिया गया।
फाइल फोटो।मनिपुरम गोल्ड लोन फाइनेंस शाखा…
अम्बिकापुर पुलिस को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पांच लोगों की संलिप्तता मिली।अनुसंधान मे लोयाबाद न0 7 निवासी अजित चौहान पिता सीताराम चौहान की संलिप्तता पाई गई।लोयाबाद पुलिस के दबिश के कारण अजित चौहान धनबाद न्यायालय मे सरेन्डर कर दिया,जिसें अम्बिकापुर पुलिस ने रिमांड पर लेकर पुछताछ किया,
अजित चौहान के निशानदेही पर उसके घर से अम्बिकापूर पुलिस सोमवार को लोयाबाद पुलिस के सहयोग से लुट कि दो सोने का मंगलसूत्र,एक सोने का लोकेट और एक सोना का आंगुठी बरामद किया, केन्दुआडीह थाना क्षेत्र के केन्दुआ सिनेमा हाँल के समिप अन्नया ज्वैलर्स से अजित चौहान के दवारा बंधक रखा एक सोने माँगटिका बरामद किया…
और लोयाबाद मोड स्थित गुनगुन ज्वैलर्स के दुकान से एक सोने का नथिया,एक सोना का माँगटिका,आठ सोने का कान का रींग बरामद किया गया।गुनगुन ज्वैलर्स के मालिक पिंटु कुमार को पुलिस ने चोरी का आभूषण खरीदने के आरोप मे गिरफ्तार कर छत्तीसगढ़ पुलिस आपने साथ ले गई…….
लोयाबाद थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि..
छत्तीसगढ़ राज्य के अम्बिकापुर थाना मे पाँच हथियाबंद डैकतों ने मनिपूरम गोल्ड फाइनेंस कंपनी मे कर्मचारियों को हथियार के बल पर बंधक बना कर डाका डाला था।
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पाँच लोगों का संलिप्तता मिली, जिसमे डैकतों का सरगना लोयाबाद कनकनी न 4 निवासी गुरूचरण चैरो उर्फ अजय चैरो,धनसार थाना क्षेत्र के संजय गुप्ता, बलियापुर थाना क्षेत्र का सुरेश क्रर्मकार है,….
तीनों फरार है,जबकि लोयाबाद न0 7 निवासी अजित चौहान और कोडरमा निवासी नियंतानंद पांडेय को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।थाना प्रभारी ने बताया कि अजित छौहान पर पूर्व मे लोयाबाद थाना मे डैकती,लुटपाट मारपीट का 11 मायला दर्ज है।
रखे आप को आप के आस पास के खबरो से आप को आगे.newstodayjharkhand.com watsaap 9386192053