छतरपुर ग्रामीण इलाकों के दो छात्रों ने जेपीएससी की परीक्षा में बाजी मार क्षेत्र का मान बढ़ाया
1 min read
छतरपुर ग्रामीण इलाकों के दो छात्रों ने जेपीएससी की परीक्षा में बाजी मार क्षेत्र का मान बढ़ाया…
NEWSTODAY:पलामू:मालूम हो कि झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा 2016 में आयोजित परीक्षा का परिणाम 2020 में आयोग के द्वारा जारी कर दिया गया है । देर दुरुस्त आए इस परिणाम में कई लोगो के सपने सच कर दिए । परीक्षा में उत्तीर्ण हुए सैकड़ों लोगो में पलामू जिले अंतर्गत छतरपुर के ग्रामीण क्षेत्र के दो बेटों ने सफलता का परचम लहरा अपने माता पिता सहित पूरे क्षेत्र का नाम रौशन किया है । परिणाम के बाद लोगो ने जम कर उन्हें शुभकामाएं दीछठी जेपीएससी में सफलता पाने वालो में से छतरपुर के देवगन ग्राम निवासी देवकी पासवान के पुत्र चंदन कुमार है जिनकी धर्म पत्नी पूर्व से ही बोकारो जिला अंतर्गत बीडीओ पद पर कार्यरत है साथ ही बारा ग्राम निवासी सुरेन्द्र प्रसाद के पुत्र धीरज कुमार ने भी सफलता हासिल किया । दोनों छतरपुर बाज़ार स्थित हाई स्कूल के छात्र रहे है । सफलता की जानकारी लगने के बाद लोगो ने हर माध्यम से इन्हें अपनी शुभकामनाएं दी ।