झारखंड का उभरता न्यूज़ पोट्रल न्यूज़ टुडे झारखंड में आप के गली मोहलले के हर खबर अब आप के मोबाइल तक आप के गली मोहल्ले की हर खबर को हम दिखाएंगे प्रमुखता से हमारे न्यूज़ टुडे झारखंड के संवादाता से संपर्क करे,ph..No धनबाद, 9386192053,9431143077,93 34 224969,बोकारो,+91 87899 12448,लातेहार,+919546246848,पटना,+919430205923,गया,9939498773,रांची,+919334224969,हेड ऑफिस दिल्ली,+919212191644,आप हमें ईमेल पर भी संपर्क कर सकते है हमारा ईमेल है,NEWSTODAYJHARKHAND@GMAIL........झारखंड के हर कोने कोने की खबर अब आप के मोबाइल तक सबसे पहले आप प्ले सटोर पर भी न्यूज़ टुडे झारखंड के ऐप को इंस्टॉल कर सकते है हर तरह के वीडियो देखने के लिए सब्सक्राइब करे यूट्यूब पर NEWSTODAYJHARKHAND......विज्ञापन के लिए संपर्क करे...9386192053.9431134077
पॉलिटेक्निक भवन में चोरी करते धनबाद थाना की पुलिस ने एक आरोपी को रंगे हाथों पकड़ा।
धनबाद। पॉलिटेक्निक भवन में चोरी करते धनबाद थाना की पुलिस ने एक आरोपी को रंगे हाथों पकड़ा। आरोपी पॉलिटेक्निक के माइनिंग विभाग में खिड़की तोड़ कर अंदर दाखिल हुआ और फिर वहां रखे बैट्री।
तथा अन्य समानो को एक ठेले में लोड कर अपने ठिकाने में पहुचांता रहा। सुबह में जब आखरी ट्रिप में ठेले में दो बैट्री लोड कर जा रहा था तभी आसपास के लोगो की नजर आरोपी पर पड़ गई। इसके बाद लोगो ने आरोपी की पिटाई की एवं मामले की सूचना धनबाद थाने को दिया। पुलिस मौके पर पहुँचकर आरोपी को हिरासत में लेकर थाने लाई। पुलिस ने मौके से ठेले में लोड संस्थान का दो बैट्री को भी ठेला समेत जब्त किया। आरोपी सख्स पांडर पाला का निवासी बताया जा रहा है।
पुलिस आरोपी से पूछताछ के अब जेल भेजने की तैयारी में है। चोर की दिलेरी की भी दाद देनी होगी। जिसने चोरी के समानो को ढोने के लिए ठेला लेकर पंहुचा था। बीती रात से ही समानो की चोरी कर ठेले की मदद से आरोपी ठिकाने लगा रहा था। फिलवक्त आरोपी के द्वारा चोरी किये गए समानो की बरामदगी का प्रयास कर रही है।
आप को रखे आप के आस पास के खबरो से आगे आप हमें ईमेल भी कर सकते है &newstodayjharkhand@gmail.com watsaap9386192053.