
चोरों ने घर का ताला तोड़कर घर का सामान चोरी कर हो गए चंपत…
NEWSTODAYJ:बोकारो:के सेक्टर 1b क्वार्टर नंबर 199 में बीती रात चोरों ने ताला तोड़कर घर का सामान चोरी कर चंपत हो गए।आपको बताते चलें की मकान मालिक एके डे फरवरी माह से ही कोलकाता गए है और लाक डाउन की वजह से फस गए है। उन्होंने अपने घर की चाबी मोहम्मद अशरफ नाम के व्यक्ति को दी थी जो उनके यहां घर की देखभाल करता था और रात में सोता था।अशरफ ने बताया कि बीती रात तबीयत खराब होने की वजह से वह नहीं आया था और जब वह सवेरे आया तो देखा की घर का ताला टूटा हुआ है
यह भी पढ़े।
और घर के अंदर का सामान बिखरा पड़ा है।उसने इसकी सूचना सिटी थाना में दी , अभी तक चोरी गए सामानों का विवरण नही मिल पाया है मकानमालिक के लौटने के बाद ही इसका विवरण आ पायेगा। पुलिस आकर तहकीकात में जुटी और इसी बीच बोकारो के सिटी डीएसपी ज्ञानरंजन पहुंचे और उन्होंने स्वांग दस्ता को इसकी तहकीकात में लगाया एवं फॉरेंसिक टीम भी आई और तहकीकात में जुटी हुई है।ज्ञान रंजन ने बताया की हम जांच में जुटे हैं। और जिस तरह से बेहतर जांच हो सके वह काम कर रहे हैं और उन्होंने बताया कि जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा।