
न्यूज टुडे
झारखंड बिहार
धनबाद।
चोरी हुई कोल्ड्रिंक सोडा मशीन को पुलिस ने किया बरामद।
धनबाद: के तेतुलमारी थाना क्षेत्र से चोरी हुई कोल्ड्रिंक सोडा मशीन को धनबाद पुलिस के सहयोग से धनबाद स्टेशन रोड से बरामद कर ली गई है।
साथ तीन को हिरासत में लिया है मामले के सम्बन्ध में बताया जा रहा है।
की 23 फ़रवरी मारुती भेन सहित कोल्ड्रिंक सोडा घर के बहार से गायब हो गई थी जिसके बाद मशीन मालिक ने तेतुलमारी थाना में शिकायत दर्ज कराइ थी की मेरे घर के बहार से मारुती भेन सहित कोल्ड्रिंक सोडा मशीन किसी ने छुरी कर ली है।
जिसके बाद पुलिस खोजबीन में बरवाअड्डा थाना क्षेत्र से मशीन तो नहीं मिला मगर मारुती भेन के जले हुए अबशेष पुलिस को मिली थी।
पुलिस और मशीन मालिक के खोजबीन के बाद मिला कोल्ड्रिंक सोडा मशीन।
वही पुलिस की लगातार खोजबीन के बाद पुलिस को गुप्त सुचना मिली की चोरी की मशीन स्टेशन रोड में रख कर मशीन का इस्तिमाल किया जा रहा है।
जिसके बाद धनबाद पुलिस के सहयोग से धनबाद स्टेशन रोड से चोरी की मशीन सहित दो को पुलिस हिरासत में लिया वही दोनों के निशान देहि पर एक और की गिरफ़्तारी की गई।
फ़िलहाल कोल्ड्रिंक मशीन को धनबाद थाना में रखा गया और आरोपियों से पूछताछ कर रही हैं पुलिस।
रखे आप को आप के आस पास के खबरों से आप को आगे,newstodayjharkhand.com watsaap9386192053