चोरी गई राधाकृष्ण की मूर्ति पुनः स्थापित को लेकर बैठक का किया गया आयोजन
1 min read
चोरी गई राधाकृष्ण की मूर्ति पुनः स्थापित को लेकर बैठक का किया गया आयोजन
NEWS TODAY(संवाददाता-विवेक चौबे)गढ़वा : जिले के कांडी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सरकोनी पंचायत के सेमौरा गांव स्थित राधा कृष्ण मंदिर के प्रांगण में शुक्रवार को एक बैठक आयोजित की गई।बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि रविवार को विद्वानों द्वारा विधिवत पूजा अर्चना के पश्चात राधा कृष्ण की मूर्ति पुनः स्थापित कि जाएगी।ज्ञात हो कि उक्त मंदिर से 4 जनवरी की रात चोरों ने दोनों मूर्तियों की चोरी कर ली थी। दोनों मूर्ति अष्टधातु से निर्मित व बेशकीमती थी। बता दें कि उक्त मूर्ति को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर पलामू जिला के पांकी के हुरलौंग गांव से बरामद कर ली थी। मूर्ति चोरी होने के पश्चात कांडी प्रखंड के सभी लोगों ने मूर्ति बरामद करने को लेकर जोरदार आंदोलन भी किया था।
जानकारी देते हुए मुखिया प्रतिनिधि- अरुण सिंह ने बताया कि रविवार को सुबह दस बजे भगवान राधा-कृष्ण की मूर्ति को थाना से प्राप्त किया जाएगा। अदालत के आदेशानुसार मूर्ति को थाना से प्राप्त करने के पश्चात शोभायात्रा व गाजे-बाजे के साथ सेमौरा गांव स्थित मंदिर प्रांगण लाया जाएगा। जहां पर पूजा-अर्चना के पश्चात मंदिर के गर्भगृह में इसे स्थापित किया जाएगा। मौके पर- मुखिया मीना देवी,सूर्यदेव सिंह,मुंद्रि साह,लगन साह,चंदन सिंह,अशोक पांडेय,संजय पांडेय,मोती लाल,रघुनाथ साह,राजाराम गुप्ता, सुबोध वर्मा सहित काफी संख्या में ग्रामीण भी उपस्थित थे।