चैन छिनतई करने वाले सरदार चढ़ा पुलिस के हत्थे
1 min read
न्यूज टुडे
झारखंड बिहार
धनबाद।
चैन छिनतई करने वाले सरदार चढ़ा पुलिस के हत्थे।
धनबाद। महिला से चेन झपटकर बाइक से भाग रहे एक अपराधी को लोगों ने दबोचकर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस द्वारा सख्ती से पेश आने पर जिले में घट चुकी चेन स्नेचिंग की घटनाओं में अपनी सहभागिता पुलिस के समक्ष स्वीकार किया है। पकडे गए अपराधी का नाम इमामुल अंसारी है वह बोकारो जिला का रहने वाला है।
सदर थाना क्षेत्र के हाउसिंग कॉलनी की रहने वाली रेनू नामक महिला बाजार से वापस अपने घर लौटने के दौरान घर के कुछ ही दूर पर बाइक पर सवार दो अपराधियों ने महिला की गले सोने की चेन झपट भागने लगे।
महिला के शोर मचाने पर परिजन व आसपास के लोगों ने बाइक पर पीछे सवार अपराधी को पकड़ लिया हलाकि बाइक ड्राइव कर रहे अपराधी भागने में सफल रहा। पकडे गए अपराधी को पिटाई के बाद लोगो ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया।
पुलिस के समक्ष पकडे गए अपराधी ने जिले में घटित हुई इस तरह की घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है। पुलिस की माने तो यह एक चेन स्नेचर गिरोह का सदस्य है। इस गिरोह के कई और सदस्यों की गिरफ़्तारी का प्रयास पुलिस कर रही है।
रखे आप को आप के आस पास के खबरों से आप को आगे%newstodayjharkhand@gmail.com watsaap9386192053