चेन्नई में आयोजित नेशनल लेवल बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता मे धनबाद की बेटी माधवी ने परचम लहराया,पढ़े पूरी खबर
1 min read
(धनबाद)
चेन्नई में आयोजित नेशनल लेवल बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता मे धनबाद की बेटी माधवी ने परचम लहराया पढ़े पूरी खबर…..!
धनबाद:-29-31 मार्च 2019 चेन्नई में आयोजित नेशनल लेवल बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता मे धनबाद की बेटी माधवी ने परचम लहराया..IBBF सीनियर नेशनल मिस्टर एंड मिस भारत में महिला बॉडी बिल्डिंग में मिस इंडिया रनरअप बनी… माधवी ने अपना श्रेय अपने गुरु मिस्टर देवी प्रसाद चटर्जी को देती है.. माधवी की सफलता से सभी काफी खुश है..
माधवी अपने पिता नलिन विलोचन को भी अपनी सफलता का श्रेय देती है उनके समर्थन और मोटिवेशन के बिना यह मुमकिन नहीं हो पाता..!माधुरी मिश्रा झारखण्ड, मिस्टर ईस्टर्न इंडिया, स्ट्रांग वूमेन ऑफ इंडिया और भी बहुत सारे किताब इनके नाम है.. मेडल का क्रेडिट कड़ी मेहनत और अपने कोच को दिया. माधवी बोकारो में मिस्टर देवी प्रसाद चटर्जी के पास ट्रेनिंग करती है माधवी का सिलेक्शन एसियन बॉडीबिल्डिंग में सिलेक्शन हो चुकी है सभी बहुत उत्साहित है।NEWSTODAYJHARKHAND.COM