चेंबर अपने क्षेत्र के बूथ में करेगा पेयजल की व्यवस्था। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर……
1 min read
धनबाद।
चेंबर अपने क्षेत्र के बूथ में करेगा पेयजल की व्यवस्था। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर……
धनबाद। रंगाटांड में अनुमंडल पदाधिकारी श्री राज महेश्वरम की अध्यक्षता में जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि चेंबर अपने क्षेत्र में जितने भी बूथ हैं, वहां मतदाताओं के लिए पेयजल की व्यवस्था करेगा।
साथ ही निर्णय लिया गया कि मतदान के दिन सुबह 7:00 बजे से संध्या 5:00 बजे, मतदान संपन्न होने तक, शहर के सभी प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। जिससे प्रतिष्ठान में काम करने वाले कर्मचारी भी अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।
अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि चेंबर ने यह भी निर्णय लिया है कि मतदान से तीन-चार दिन पूर्व चेंबर और जिला प्रशासन मिलकर संयुक्त रूप से मतदाता जागरूकता अभियान चलाएगा।
बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी श्री राज महेश्वरम, फेडरेशन ऑफ जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष राजेश गुप्ता, महासचिव चेतन गोयनका, अशोक साव, जयप्रकाश नोनिया, शिवाशीष पांडेय, सोहराब खान, अजय नारायण लाल, राम प्रताप शर्मा, मुर्तजा अंसारी, पप्पू सिंह, विनोद गुप्ता, प्रदीप सिंह, आशीष वर्मा सहित जिले के विभिन्न चेंबर के पदाधिकारी उपस्थित थे।