चुनाव पाठशाला का होगा गठन
1 min read
रांची।
चुनाव पाठशाला का होगा गठन
रांची। भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश पर सभी मतदान केंद्रों पर चुनाव पाठशाला का गठन किया जाना है. चुनावी पाठशाला का उदेश्य लक्षित जनसंख्या को मतदान निबंधन प्रक्रिया और ईवीएम-वीवीपैट से संबंधित जानकारी देना है एल खियांग्ते, मुख्य निर्वाचन अधिकारी झारखंड ने बताया कि निर्वाचन सहभागिता के तहत चुनाव पाठशाला के माध्यम से कोई मतदाता छूटे नहीं और हर मत महत्वपूर्ण है की भावना का प्रचार-प्रसार किया जाना है.
लोकसभा आम निर्वाचन 2019 की तैयारी को लेकर रांची समाहरणालय सभागार में उपायुक्त श्री राय महिमापत रे की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी। इसमें चुनाव के लिए गठित सभी कोषांग के वरीय प्रभारी पदाधिकारी, सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, रांची जिले के सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक के लिए कार्यावली पर विस्तार से चर्चा करते हुए उपायुक्त महोदय ने सभी पदाधिकारियों को चुनाव की तैयारी से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।इस बाबत उन्होंने सभी जिला निर्वाची पदाधिकारियों को सभी मतदान केंद्रों पर चुनाव पाठशाला का गठन सुनिश्चत करने का निर्देश दिया है.
चुनाव पाठशाला के नोडल अफसर बूथ लेवल अफसर (बीएलओ) होंगे. वे मतदान क्षेत्र के भविष्य के मतदाता (14-17 उम्र समूह ), नए मतदाता ( 18-19 उम्र समूह), वरिष्ठ नागरिक औऱ दिव्यांगजन इसके सदस्य होंगे.राष्ट्रीय साक्षरता मिशन, नेहरु युवा केंद्र, एनएसएस, स्वयंसेवी संगठनों (एनजीओ) को चुनावी पाठशाला का संयोजक बनाया जाना है. ये मतदाता प्रशिक्षक के रूप में काम करेंगे. चुनाव पाठशाला का आयोजन हर माह में कम से कम एक बार किया जाना है. इसके अलावा चुनावी पाठशालाओं को स्थानीय भाषा में रिसोर्स गाइड की प्रति व किट उपलब्ध कराया जाएगा.।