चुनाव की वजह से कई परीक्षा कार्यक्रमों में बदलाव
1 min read
नई दिल्ली।
चुनाव की वजह से कई परीक्षा कार्यक्रमों में बदलाव
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव की वजह से कई प्रतियोगी और प्रवेश परीक्षा की तिथियों में बदलाव किया गया है। चुनाव के दिन पड़ने वाली परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है। ऐसी कई परीक्षाएं हैं, जो लोकसभा चुनाव के दिन होने थी, चुनाव कार्यक्रम की वजह से इसमें कोई व्यवधान न पैदा हो, इस लिए परीक्षा तिथियों को आगे बढ़ा दिया गया है।
जेईई एडवांस परीक्षा टली
जेईई एडवांस परीक्षा का आयोजन 19 मई को किया जाना था, लेकिन चुनाव की वजह से यह परीक्षा स्थगित कर दी गई है। आईआईटी रुढ़की अब इस परीक्षा को आठ दिन बाद 27 मई को आयोजित करेगी।
आईसीएआई परीक्षा
द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टेड अकाउंटेंसी ऑफ इंडिया (आईसीएआई) की ओर से आयोजित चार्टेड अकाउंटेंट परीक्षाओं की तारीखों में बदलाव किया है। इस परीक्षा का आयोजन 2 मई से 27 मई 2019 के बीच किया जाना था। अब इस परीक्षा का आयोजन 27 मई से 12 जून के बीच किया जाएगा।
मुंबई यूनिवर्सिटी
मुंबई यूनिवर्सिटी ने भी बीए और बीकॉम प्रोग्राम के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा की तारीखों में बदलाव किया है। विश्वविद्यालय ने 22 अप्रैल, 23 अप्रैल, 24 अप्रैल, 29 अप्रैल और 30 अप्रैल को होने वाली परीक्षा की तिथियां बदली हैं। हालांकि, अब तक नई तिथियों का ऐलान नहीं किया गया है।
क्लैट एक्जाम
कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट क्लैट-2019 के कार्यक्रम में बदलाव कर दिया गया है। अब 12 मई को होने वाली क्लैट की परीक्षा अब 26 मई को आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा की तिथि 12 मई लोकसभा चुनाव से टकरा रही थी। इसी वजह से इस कार्यक्रम में बदलाव कर दिया गया है।
जेईईई मेन्स
जेईई मेन्स परीक्षा की तिथियों में भी बदलाव कर दिया गया है। पहले इस परीक्षा का आयोजन 6-20 अप्रैल के बीच होना था, लेकिन लेकिन लोकसभा चुनाव कार्यक्रम की वजह से अब यह परीक्षा 7 से 20 तारीख के बीच आयोजित की जाएगी।
गुजरात सीईटी
गुजरात सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड की गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट परीक्षा भी अब 23 अप्रैल के स्थान पर 26 अप्रैल को आयोजित की जाएगी।
केईए सीईटी-2019
द कर्नाटक एग्जामिनेशन अथॉरिटी (केईए) का कॉमन प्रवेश परीक्षा 23 और 24 अप्रैल को होनी थी। अब इसका आयोजन 29-30 अप्रैल को किया जाएगा।
पॉलीटेक्निक एंट्रेंस
उत्तर प्रदेश पॉलीटेक्निक संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद की परीक्षा अब 28 अप्रैल के स्थान पर 26 मई को आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए आनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि 14 मार्च से बढ़ाकर 31 मार्च कर दी गई है।
अलीगढ़ यूनिवर्सिटी
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) ने अपनी प्रवेश परीक्षा की तिथियों में बदलाव कर दिया है। 28 अप्रैल को होने वाले परीक्षाओं को आगे बढ़ा दिया गया है। परीक्षा की तिथियां बाद में घोषित की जाएंगी। इसके अलावा दूसरे विश्वविद्यालयों के परीक्षा कार्यक्रमों में भी बदलाव किया गया है।