चीफ जस्टिस रहे रंजन गोगोई को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राज्यसभा के लिए किया नामित
1 min read
चीफ जस्टिस रहे रंजन गोगोई को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राज्यसभा के लिए किया नामित
NEWS TODAY – भारत के 46वें चीफ जस्टिस रहे रंजन गोगोई को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राज्यसभा के लिए नामित किया है. गृह मंत्रालय की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है, “भारत के संविधान के अनुच्छेद 80 के खंड (तीन) के साथ पठित खंड (एक) के उपखंड (क) द्वारा प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए राष्ट्रपति, एक मनोनीत सदस्य की सेवानिवृत्ति के कारण हुई रिक्ति को भरने के लिए रंजन गोगोई को राज्यसभा का सदस्य मनोनीत करते हैं.
बताते चले कि पूर्व सीजेआई ने अयोध्या राम मंदिर समेत कई महत्वपूर्ण मामलों पर फैसला सुनाया था. रंजन गोगोई 3 अक्टूबर 2018 को भारत के 46वें चीफ जस्टिस बने थे. गोगोई का कार्यकाल लगभग 13 महीने का रहा था. वह असम के मुख्यमंत्री रहे केशब चन्द्र गोगोई के बेटे हैं.
संविधान के अनुच्छेद 80 के मुताबिक, राज्यसभा के कुल 250 सदस्यों में से 12 मेंबर्स को राष्ट्रपति नॉमिनेट करते हैं. मतलब राज्यसभा के 238 सदस्यों का चुनाव राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रतिनिधि चुनते हैं.राष्ट्रपति जिन 12 सदस्यों को नॉमिनेट करते हैं, उनके पास साहित्य, विज्ञान, आर्ट और सामाजिक कार्यों में विशेष अनुभव होना चाहिए. एक और खास बात यह है कि उपराष्ट्रपति राज्यसभा के चेयरपर्सन होते हैं. राज्यसभा के सदस्यों का कार्यकाल 6 वर्ष का होता है.