चीन से लेकर भारत तक कोरोना वायरस का कहर
1 min read
चीन से लेकर भारत तक कोरोना वायरस का कहर
NEWS TODAY लातेहार/बरवाडीह:-भारत मे कोरोना का दस्तक आपको बता दें कि दुनिया के 75 देशों में कोरोना वायरस का कहर फैल चुका हैl
चीन से शुरू कोरोना वायरस हिंदुस्तान में भी पहुंच चुका है. भारत में भी कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. भारत में कोरोना का संक्रमण इटली से आए सैलानियों और लोगों से हुआ, लेकिन अच्छी बात यह है कि सरकार ने इससे लड़ने की पूरी तैयारी कर ली हैl
हालांकि चीन से चले कोरोना वायरस की दस्तक हिंदुस्तान में होने से बेचैनी बढ़ गई और अफरातफरी भी है. हालात की गंभीरता को इस बात से समझ सकते हैं कि लोग मास्क पहनकर घूम रहे हैं. कुछ एयरपोर्ट पर यात्रियों की स्क्रीनिंग हो रही है. अस्पतालों में मरीजों का विशेष ध्यान रखा जा रहा है वही बरवाडीह का अस्पताल है अलर्ट वही कल शुक्रवार को कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों के साथ प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसमें एएनएम सहिया एमपीडब्ल्यू समेत तमाम स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहेंगे।