
चीन भारत सीमा विवाद को लेकर आज होगी हाई लेवल मीटिंग
NEWSTODAYJ – चीन और भारत के बीच चल रहे सीमा विवाद को लेकर शनिवार यानि आज एक हाई लेवल मीटिंग होने जा रही है. यह बैठक लेह-आधारित 14 कोर के जनरल ऑफिसर लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह और उनके चीनी समकक्ष के बीच होगी. वहीं इससे पहले शुक्रवार को दिल्ली और बीजिंग के राजनयिकों की बीच भी वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए बातचीत हुई थी. मालूम हो 5 मई से पागोंग झील और गालवान नदी के पास हुए टकरावों की बाद भारत और चीन की यह पहली हाई लेवल मीटिंग होगी.
ये भी पढ़े..
कोरोना संक्रमण मामले में भारत अब छठे स्थान पर-इटली से एक नंबर पीछे
मामले से जुड़े लोगों का कहना है कि वह जानते हैं कि लद्दाख का गतिरोध इस बैठक में सुलझाना संभव नहीं होगा, लेकिन फिर भी वह शनिवार को ये प्रयास करेंगे. ऐसा इसलिए भी कहा जा सकता है कि इससे पहले 2 जून को दोनों सेनाओं के मेजर जनरल रैंक के अधिकारियों के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल के बीच हुई वार्ता का कोई नतीजा नहीं निकला था. इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक शनिवार सुबह करीब 08:30 बजे यह बैठक शुरू होगी.