चीन के नापाक हरकत के खिलाफ विश्व हिंदू परिषद ने पुतला फूंका…
1 min read
NEWSTODAYJ धनबाद के झरिया में चीन के नापाक हरकत के वजह सें भारत के बीस जवान शहीद हुए उसको लेकर आज पूरे भारत के लोग आक्रोशित हैं और सभी का एक ही नरा हैं बीस जवानों का शहादत का बदला लेना जरूरी उसी को लेकर आज झरिया मे विश्व हिंदू परिषद के महामंत्री रमेश पांडे ने अपने झरिया कार्यलय मे शहीद हुए।
ये भी पढ़े…
माँ , बेटी ने किया आत्महत्या , जांच में पहुचे DSP , पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव…
जवान को पुष्प अर्पित कर श्रधांजलि दिया और चीन के राष्टपति सी जीम्पीमग का पुतला जलाया और चीन मुर्दाबाद के नारे लगाए रमेश पांडे ने कहा कि चीन का नापाक हरकत बर्दाश्त करने लाइक नही हैं देश के प्रधानमंत्री सें अपील हैं कि चाइना को मुँह तोड़ जवाब दे एक के बदले दस लोगों कि जान ले पूरा भारत देश मोदी आपके साथ हैं।