चीनी एप्प TikTok,UC Browser समेत 59 एप्स पर मोदी सरकार ने लगाया बैन
1 min read
चीनी एप्प TikTok,UC Browser समेत 59 एप्स पर मोदी सरकार ने लगाया बैन
NEWSTODAYJ –भारत सरकार ने टिकटॉक और यूसी ब्राउजर समेत 59 चीनी एप्प पर प्रतिबंध लगा दिया है. सरकार ने यह फैसला चीन और भारत के बीच बढ़ते तनाव के दौरान लिया है.केंद्र सरकार ने यह कदम एक ऐसे समय पर उठाया है गलवानी घाटी पर सीमा विवाद कम होने का नाम नहीं ले रहा है.
भारत और चीन में गलवान घाटी पर बीते 15 जून को सीमा विवाद में बिहार रेजीमेंट में 20 जवान शहीद हो गए थे, जबकि 70 जवानों को गंभीर चोट लगी थी.