
नई दिल्ली।
चिदंबरम के मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर……….
नई दिल्ली। पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम से जुड़े दोनों मामले में सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होगी। बताते चलें कि आईएनएक्स मीडिया केस में पूर्व वित्तमंत्री पी. चिदंबरम की सीबीआई रिमांड आज खत्म हो रही है और मामले की सुनवाई आज सुप्रीम कोर्ट में होगी। इस केस में चिदंबरम के खिलाफ सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के मामलों में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है। वहीं इसके पहले, सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि सोमवार (26 अगस्त) तक ईडी चिदंबरम को गिरफ्तार नहीं कर सकती है। कोर्ट में सीबीआई और ईडी की तरफ से कहा गया है कि ये भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग का बड़ा मामला है, ऐसे में आरोपी को जमानत नहीं दिया जाय।