चिदंबरम की जमानत याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट में फैसला आज। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर……..
1 min read
नई दिल्ली।
चिदंबरम की जमानत याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट में फैसला आज। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर……..
नई दिल्ली। चिदंबरम की जमानत याचिका पर दि्ली हाईकोर्ट में आज फैसला होनेवाला है। बताते चलें कि पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम आईएनएक्स मीडिया मामले में गिरफ्तार हुए हैं। मामले की सुनवाई आज दिल्ली हाई कोर्ट में होगी। वहीं बताते चलें कि चिदंबरम ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजे जाने को गैरकानूनी बताया है। याचिका में कहा गया है कि इस मामले में अभी तक अन्य कोई आरोपी गिरफ्तार नहीं हुआ है, इसलिए उन्हें जमानत मिलनी चाहिए। साथ ही उनसे पूछताछ भी पूरी हो चुकी है।
ये भी पढ़ें- सोशल मीडिया पर प्रशंसकों ने विराट और अनुष्का को सुपर कपल बताया……
इससे पहले, हाईकोर्ट ने आईएनएक्स मीडिया केस में चिदंबरम की अग्रिम जमानत याचिका 20 अगस्त को खारिज कर दी थी। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने भी पांच सितंबर को मनी लांड्रिंग मामले में उन्हें अग्रिम जमानत देने से इंकार कर दिया था।