चित्रगुप्त पूजा मनाने को लेकर चित्रांश परिवारों ने की बैठक
1 min read
समाचार एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे,,,,,,,9386192053,,,,,,,,,
धनबाद।
चित्रगुप्त पूजा मनाने को लेकर चित्रांश परिवारों ने की बैठक,,,,,,
(भूली): कार्तिक मास में होने वाले चित्रगुप्त पूजा मनाने हेतु चित्रांश परिवारों ने भूली बी ब्लॉक स्थित चित्रगुप्त भवन स विवाह भवन में एक आम बैठक रखी।
इस बैठक की अध्यक्षता बख्शी कर रहे थे इस बैठक में चित्रांश आगामी नवंबर माह में होने वाले पाप पुण्य का लेखा जोखा रखने वाले।
अपने आराध्य देव भगवान श्री चित्रगुप्त जी महाराज के पूजन संबंधित बातों पर चर्चा की गई जिसमें सभी आए हुए चित्रांश ने अपनी-अपनी विचारों को रखा और पूजा कैसे मनाया जाए इस पर चिंतन किया।
भूली के सभी ब्लॉकों से युवा चित्रांश को पदभार सौंपा गया इस बैठक में बख्शी जी ,रजनी सिन्हा, अजय सिन्हा, सुमन अंबष्ट ,गंगेश गुंजन, नीलू कांत सिन्हा ,रजनी सिन्हा ,संजय प्रसाद सिन्हा ,प्रमोद लाला, रंजीत सिन्हा , आदि कई चित्रांश मौजूद थे
रखे आप को आप के आस पास के खबरों से आप को आगे,newstodayjharkhand.com watsaap.9386192053