चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में आईसीआईसीआई बैंक को 1,908 करोड़ का लाभ। पढ़ें पूरी खबर……….
1 min read
नई दिल्ली।
चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में आईसीआईसीआई बैंक को 1,908 करोड़ का लाभ। पढ़ें पूरी खबर……….
नई दिल्ली। आईसीआईसीआई बैंक को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में एकल आधार पर 1,908 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ। बैंक ने शेयर बाजार को बताया कि आलोच्य तिमाही के दौरान उसकी एकल आधार पर आय पिछले वित्त वर्ष के 18,574.17 करोड़ रुपये से बढ़कर 21,405.50 करोड़ रुपए पर पहुंच गई। पहली तिमाही में बैंक का समेकित शुद्ध लाभ पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही के पांच करोड़ रुपए से बढ़कर इस बार इसी दौरान 2,513.69 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। अप्रैल-जून तिमाही के दौरान बैंक की संपत्ति की गुणवत्ता में सुधार देखने को मिला। बैंक की समग्र गैर निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) 8.81 प्रतिशत से गिरकर 6.49 प्रतिशत पर आ गई। शुद्ध एनपीए भी 4.19 प्रतिशत से गिरकर 1.77 प्रतिशत पर आ गया।