चार दर्जन मजदूर फंसे हैं,चेन्नई में
1 min read
चार दर्जन मजदूर फंसे हैं,चेन्नई में
NEWS TODAY (संवाददाता- विवेक चौबे)गढ़वा : जिले के कांडी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्रामपंचायत- चटनिया के तकरीबन दो दर्जन गरीब मजदूर चेन्नई राज्य के तिरुणामलाई के अरुणाई कॉलेज में फंसे हुए हैं ।फंसे हुए सभी मजदूरों ने झारखंड सरकार से शीघ्र वापस बुलाने की गुहार लगाई है । मजदूरों ने कहा कि 21 दिन का शुरुआती लॉक डाउन वे इस उम्मीद से गुजार लिए कि यह समाप्त होते ही वे अपने घर चले जाएंगे,किन्तु दूसरे लॉक डाउन में उनकी हालात धीरे-धीरे खराब होने लगी है। एक ओर जहां खाने-पीने की किल्लत बढ़ गई है, वहीं दूसरी ओर घर में भी देखरेख करने वाला कोई नहीं होने से सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। बता दें कि फंसे मजदूरों में – सुरेंद्र यादव, रविंद्र यादव, लालनाथ यादव, सुदर्शन यादव,बहादुर उरांव, नरेश उरांव, जीबोध उरांव, दिनेश उरांव सुरेंद्र उरांव उपेंद्र राव संतोष उरांव विष्णु रजवार सहित अन्य का नाम शामिल है। जबकि भवनाथपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कैलान गांव के भी तकरीबन दो दर्जन मजदूर फंसे हुए हैं।
ये भी पढे…
कोरोना महामारी के जंग मे गरीब भी लगातार साथ- पूर्व बीस सूत्री अध्यक्ष