चार चोर गिरफ्तार चोरी की चार बाइक के साथ
1 min read
न्यूज टुडे
झारखंड बिहार
चार चोर गिरफ्ता चोरी की चार बाइक के साथ
मोतिहारी-हरसिद्धि
थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर लगातार छापेमारी कर हरसिद्धि पुलिस ने चोरी के चार बाइक के साथ चार चोर को गिरफ्तार किया है। पुष्टि करते हुए ।
थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि हरसिद्धि धनखरैया निवासी विपिन ठाकुर का हीरो स्पलेंडर बाइक बी आर 22 के 10 22 को अपराधियों ने 10 रोज़ पहले हरसिद्धि के एक किराना दुकान के सामने से गायब कर दिया था। जिसकी प्राथमिकी स्थानीय थाना में दर्ज की गई थी ।
पुलिस उसी समय से अपराधियों की तलाश में थी। संयोग से उसी बाइक से मझौलिया थाना क्षेत्र के सेनुवरिया निवासी सोनू सहनी,मोनू सहनी और प्रदीप सहनी हरसिद्धि आया। बाइक का नंबर देखकर बाइक मालिक ने पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने कार्रवाई करते हुए।
चोरी के बाइक के साथ सोनू सहनी,मोनू सहनी और प्रदीप सहनी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद बाइक लूट गिरोह का भंडाफोड़ हुआ और उन तीनो की निशानदेही पर मटियरिया खुर्द निवासी मंजय पांडेय के घर छापेमारी हुई। वहां से एक पल्सर बाइक बरामद किया गया।फिर झड़वा में छापेमारी की गई ।
जहां सनौवर खां के घर से एक पल्सर और एक ग्लैमर बाइक बरामद किया गया पर वहां से किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई । पुलिस की भनक मिलते ही अभियुक्त भागने में सफल रहा ।थानाध्यक्ष ने बताया कि इसमें और कई नामो के खुलासा होने की संभावना है ।छापेमारी दल में थानाध्यक्ष के साथ एएसआई अजीत कुमार सिंह ,नवल किशोर सिंह ,शिव कुमार साह सहित सैपबल के जवान शामिल थे ।