चार चोरों को रंगे हाथ चोरी करती पकड़े धनबाद पुलिस
1 min read
प्रेस कॉन्फ्रेंस करते सीटी एसपी पियूष पांडेय ।
न्यूज टुडे
धनबाद थाना क्षेत्र के रानी बांध धैया स्थित बंद दुकानों का सटर तोड़ते हुए धनबाद पुलिस ने चार चोरो को रंगे हाथ धर दबोचा।चारो चोर रात का फायदा उठा कर बंद दुकानों को अपना निशाना बनाते थे.वही बीती रात पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस ने चारो चोरो को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। वही आज संवादददाता सम्मेलन कर इस बात की जानकारी देते हुए सिटी एसपी पियूष पांडेय ने बताया की पूछताछ के दौरान चोरो ने बताया की अब तक कई दुकानों को वे लोग अपना निशाना बना चुके है.वही गिरफ्तार चोरो के पास से नकद पांच हजार रुपये,दो मोबाइल और ताला तोड़ने का सामान पुलिस ने बरामद किया है।
चोरो के पास से बरामद रुपये और मोबाइल फ़ोन टूटा हुआ ताला।
आपको बताते चलें यह दिन में घूमते थे और रात होने का इंतजार करते थे जैसे रात होती थी चोर उस घर औऱ दुकान को में चोरी करने के लिए अपने दल बल के साथ निकल पड़ते थे धैया स्थित यह चोरी चोरों को महंगा पड़ा चोरी करते हुए पुलिस पेट्रोलिंग गस्ती के हत्थे चढ़ गए। यह धनबाद पुलिस का कही ना कही एक अच्छा प्रयास है इसी तरह धनबाद पुलिस सक्रिय रही तो आने वाले दिनों में धनबाद में चोर उच्चको का बाजार समाप्त जरूर हो जाएगा।
न्यूज टुडे झारखंड आप को रखे आप के आप के खबरो से आप को आगे आप हमें ईमेल भी कर सकते है &newstoday jharkhand@gmail.com watsaap 9386192053!