चामलिंग के 24 साल के शासनकाल को खत्म करते हुए प्रेम सिंह तमांग सिक्किम के नए मुख्यमंत्री बने । पढ़ें पूरी खबर……..
1 min read
गंगटोक।
चामलिंग के 24 साल के शासनकाल को खत्म करते हुए प्रेम सिंह तमांग सिक्किम के नए मुख्यमंत्री बने । पढ़ें पूरी खबर……..
गंगटोक। पूर्व मुख्यमंत्री पवन कुमार चामलिंग के 24 साल के शासनकाल को खत्म करते हुए पीएस गोले के रूप में ख्यात प्रेम सिंह तमांग सिक्किम के नए मुख्यमंत्री बने हैं। हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनाव में राज्य की 32 सीटों में से उनकी पार्टी को 17 सीटें मिली हैं। चामलिंग के नेतृत्व वाले सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (एसडीएफ) के संस्थापक सदस्य रहे गोले ने पूर्व मुख्यमंत्री के खिलाफ बगावत कर 2013 में सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) का गठन किया। उन्होंने एसडीएफ पर भ्रष्टाचार और कुशासन का आरोप लगाया था। गठन के अगले ही साल 2014 के विधानसभा चुनाव में एसकेएम ने 10 सीटें जीतीं।
नेपाली माता-पिता कालू सिंह तमांग और धान माया तमांग के पुत्र गोले का जन्म पांच फरवरी 1968 में हुआ था। गोले ने दार्जिलिंग के एक कॉलेज से स्नातक किया और एक सरकारी स्कूल में शिक्षक के रूप में काम करना शुरू किया। समाज सेवा के लिए उन्होंने तीन साल की सेवा के बाद सरकारी नौकरी छोड़ दी और बाद में एसडीएफ में शामिल हो गए।
गोले की तीन दशक की राजनीतिक यात्रा काफी संघर्षपूर्ण रही है। वह 1994 से लगातार पांच बार सिक्किम विधानसभा के लिए चुने गए और 2009 तक एसडीएफ सरकार में मंत्री के रूप में कार्य किया। एसडीएफ सरकार के चौथे कार्यकाल (2009-14) के दौरान चामलिंग ने उन्हें मंत्री पद देने से इंकार कर दिया इसके बाद गोले ने पार्टी छोड़ दी और अपना दल बनाया। उन्होंने एसडीएफ के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया। एसकेएम का गठन किया और इसके प्रमुख की जिम्मेदारी संभाली।