चाइनीज पार्टनर ना बदले जाने के कारण बिहार में गंगा नदी पर बन रहे पुल का टेंडर हुआ रद्द
1 min read
चाइनीज पार्टनर ना बदले जाने के कारण बिहार में गंगा नदी पर बन रहे पुल का टेंडर हुआ रद्द
NEWSTODAYJ बिहार – चीन से सीमा विवाद को लेकर पुरे देशभर में काफी आक्रोश हैl हर तरफ चीनी सामान का बहिष्कार किया जा रहा है साथ ही चीन से हुई विभिन्न करार को भी समाप्त किया जा रहा हैl इसी बीच कई राज्य सरकारें भी अब इस मुहिम के समर्थन में दिखाई दे रही हैं। आपको बता दें कि चीन को मुहतोड़ जवाब देने के लिए अब बिहार सरकार ने पटना में गंगा नदी पर बन रहे पुल का टेंडर रद्द कर दिया है।
ये भी पढ़े…
3 जुलाई से 15 जुलाई के बीच विदेशों से भारतीय को लाने के लिए 170 उड़ानों का परिचालन करेगी Air India
बताते चले कि पटना में गंगा नदी पर बने पुल के बराबर एक दूसरा पुल बन रहा है, इसे जो Contractors बना रहे हैं, उनमें से दो के चाइनीज पार्टनर हैं। बिहार सरकार का कहना है कि उन Contractors से चाइनीज पार्टनर को बदलने के लिए कहा गया था, लेकिन वे नहीं माने। इसके बाद बिहार सरकार ने पूरी डील को ही कैंसिल कर दिया है। अब नए सिरे से टेंडर निकाला जाएगा। इस बात की पुष्टि बिहार सरकार में मंत्री नंद किशोर यादव ने भी की।