चलो एक सेल्फी लेते हैंःबीडीओ कसमार। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर…..
1 min read
बोकारो।
चलो एक सेल्फी लेते हैंःबीडीओ कसमार। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर…..
(रिपोर्ट-बबलू कुमार)
कसमार। प्रखण्ड में अलग-अलग स्थानो पर यूथ मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्वीप के तहत प्रखण्ड मुख्यालय,कौशल विकास केन्द्र आईटीआई मंजूरा, रेस्टूरेन्ट कमलापुर एन एच 23 एवं सरदार पटेल विद्यालय कमलापुर कसमार में selfie point बनाया गया साथ ही कई ओर जगहों को चिन्हित किया गया हैं।
बीडीओ मोनिया लता ने अपने संबोधन में कहा की यदि लोगों को जल्दी से एक साथ लाना हैं तो बस कहिए चलो एक सेल्फी लेते हैं।चाहे आप कोई हो,हर कोई वास्तव में सेल्फी लेना पसंद करता हैं। इस बार के लोक सभा चुनाव 2019 को यादगार बनाने के लिए कुछ सेल्फी जरूर लें।ताकि आप इस यादों को देखकर बाद में प्रसन्न एवं गर्व महसूस करेंगे।विशेष कर यूथ इसलिए सेल्फी ले क्योंकि आप पहली बार मतदान करेंगे।जो एक यादगार पल बनेगा।
पहले मतदान,फिर जलपान पूरे परिवार के साथ 12 मई 2019 को अवश्य करते हुए एक मजबूत लोकतंत्र निर्माण करने में आपकी सहभागिता हो।कार्यक्रम में प्रखण्ड निर्वाचन पर्यवेक्षक किशोर कान्त, तेजनारायण,सोरभ,इसरत आलम, शाक्षी आजादीवाल,तनिक्षा सिंह, सीमरन कौर एवं बहुत सारे यूथ मतदाता।