चलती ट्रक में लग गई अचानक आग NH पर अफरा तफरी का माहौल
1 min read
न्यूज टुडे
झारखंड बिहार
चलती गाड़ी में लग गई अचानक आग
मधुबनी जिले के सकरी थाना क्षेत्र के एनएच 57 पर बीच सड़क पर ट्रक में अचानक लगी आग ,धू धू कर जली ट्रक ,ड्राइवर ने बचाई अपनी जान ।
आस पास के लोगो मे अफरा तफरी का माहौल
घटना सकरी थाना क्षेत्र के nh 57 के कनकपुरा गांव की है। ट्रक चालक बलवान सिंह ने बताया कि वह दिल्ली से नागालैंड जा रहा था। ट्रक पर लोहा फ्रेम लदा हुआ था। वह सकरी की ओर जा रहा था तभी ट्रक के इंजन से तेज गर्म हवा आने लगी। जब ट्रक ड्राइवर ने उतर कर देखा तब ट्रक ड्राइवर भौचक रह गया इंजन के अंदर शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी तब वही मौके पर पुलिस पहुची कोई वही लोगो का कहना है गाड़ी की इंजन काफी गर्म होने के कारण लगी है आग ।
न्यूज टुडे झारखंड रखे आप को आप के आस पास के खबरो से आप को आगे आप हमें ईमेल भी कर सकते है& newstodayjharkhand@gmail.com watsaap9386192053