
चतरा में नक्सलियों द्वारा पुल उड़ाने की साजिश को सुरक्षाबलों ने किया नाकाम
NEWSTODAYJ चतरा– नक्सलियों की साजिश को नाकाम करते हुए सुरक्षाबलों ने बड़ी घटना होने से रोक दिया हैl दरअसल झारखंड के चतरा जिले में राजपुर थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित गड़ियां गांव में पुल उड़ाने की साजिश को सुरक्षा बलों ने नाकाम कर दिया। सीआरपीएफ और पुलिस ने पुल के नीचे गाड़े गए तीन डेटोनेटरों को बरामद कर लिया।
पुलिस के अनुसार नक्सलियों ने डेटोनेटर से विस्फोटकों को जोड़कर सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की साजिश रची थी जिसे समय रहते विफल कर दिया गया। गड़िया गांव में पुल के पास कुछ तार दिखने की गोपनीय सूचना मिली थी। इसके आधार पर अभियान एसपी निगम प्रसाद के नेतृत्व में टीम गठित कर सर्च अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान पुल के नीचे तीन डेटोनेटर मिले जिन्हें सीआरपीएफ के बम निरोधक दस्ते ने निष्क्रिय कर दिया।
ये भी पढ़े…
दुनियाभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों का आंकड़ा 69 लाख के पार-4 लाख से ज्यादा कि मौत