बीडीओ और सीओ की गाड़ी नदी में बही, बाल-बाल बचे। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर……
1 min read
चतरा।
चतरा के बीडीओ और सीओ की गाड़ी नदी में बही, बाल-बाल बचे। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर……।
चतरा। चतरा जिले में आज भारी बारिश के दौरान नदी पार कर रहे प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचल पदाधिकारी की गाड़ी नदी की तेज धार में बह गयी। हालांकि प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचल पदाधिकारी बाल-बाल बच गये। बताते चलें कि चतरा की चिलोरी नदी को पार करते समय यह घटना घटी।
खबर के अनुसार कुंदा थाना क्षेत्र के प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचल अधिकारी जलशक्ति अभियान में हिस्सा लेने जा रहे थे। दोनों अधिकारी अपने कुछ सहयोगियों के साथ एक ही वाहन में सवार थे।उनका वाहन (टाटा सुमो) नदी के बीचों-बीच जैसे ही पहुंचा, बारिश के कारण अचानक नदी की धार तेज हो गयी। तेज बहाव के कारण वाहन फंस जाने के बाद अधिकारियों ने सुझबूझ का परिचय दिया और वाहन से बाहर निकल गये, इस बीच उनके साथ जा रहे कर्मचारियों ने स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से दोनों अधिकारियों को सुरक्षित किनारे तक पहुंचाया।इस नदी पर पुल नहीं रहने के कारण हर वर्ष ग्रामीणों को इस तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है और बारिश के मौसम में आवागमन बंद हो जाता है।