चंपारण बेतिया सेमिनार में उपस्थित मुख्य अथिति को बोलने पर किया हंगामा….
1 min read
समाचार एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे……9386192053…..
प0 चंपारण बेतिया सतेंद्र पाठक…..
सेमिनार में उपस्थित मुख्य अथिति को बोलने पर किया हंगामा–वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता…
बेतिया। प0 चंपारण जिला के बेतिया एम जे के कालेज में सामाजिक, सांस्कृतिक, शैक्षणिक, लैंगिक विविधता और सद्भाव विषयक सेमिनार में ए वी बी पी के कार्यकर्ताओं ने हुड़दंग मचाया।
केसरिया झंडे लहराए।जय श्री राम के नारे लगाए।और अन्त में चारों तरफ अफरा तफरी मचाया।
मुख्य वक्ता मानवाधिकार कार्यकर्ता शबनम हाशमी थीं। उन्होंने कोई भी आपत्तिजनक, भड़काऊ बयान नहीं दिया, तब भी उनकी हूटिंग की गयी किन्नर समुदाय की वक्ता ने…
जय भीम जय भारत के साथ अपना सम्बोधन शुरू किया, उनके सम्बोधन के बाद भी बखेड़ा किया गया ।इस देश में कोई साम्प्रदायिक सद्भाव की बात नहीं कर सकता,,,,,
संविधान बचाने की बात नहीं कर सकता ,यह सब कर किया गया ।यह लोकतंत्र पर बड़ा खतरा है। उक्त बयान जारी करते हुए….
भाकपा माले नेता वीरेंद्र गुप्ता ने कहा है कि राष्ट्रीय सेमिनार में चम्पारण में आते अतिथि लोगों को बोलने की आजादी नहीं है, यह आजाद भारत में आजादी की लड़ाई में अग्रणी भूमिका निभाने वाले…
चम्पारण के लिए कलंक है, माले नेता ने पुरे समाज के द्वारा इसकी भर्त्सना करने की अपील की है।
रखे आप को आप के आस पास के खबरो से आप को आगे.newstodayjharkhand.com watsaap.9386192053