चंद्रवंशी परिवार मिलन समारोह
1 min read
न्यूज टुडे
कतरास।
अखिल भारतवर्षिय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा धनबाद दुआरा आयोजित चंद्रवंशी कतरास लिलोरी मंदिर के प्राँगण में चंद्रवंशी परिवार मिलन समारोह सह वनभोज कार्यक्रम काफी हर्षोल्लास के साथ सम्पन हुआ।बाघमारा बिधानसभा के कतरास में समाज के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं समाज के कदावर नेता शंकर रवानी के नेतृत्व में बाघमारा बिधानसभा गांव गली से हजारों की संख्या में महिलाओं एवं पुरुषों ने भाग लिया।समारोह की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम रंजन एवं संचालन संजोजक विकास बजरंगी ने किया।समारोह का विधिवत उद्घघाटन समाज के व्योबृद्ध नेता छुटन रवानी एवं हरिपद रवानी ने संयुक्त रूप सेकिया।कार्यक्रम की शुरुआत सम्राट जरासंघ, शाहिद नेपाल रवानी एवं स्व धीरेन रवानी के तस्वीर पर पुष्पांजलि देकर किया गया।समारोह में हजारों की संख्या में चन्वंशी महिला एवं पुरुषों ने भाग लिया।समारोह को संबोधित करते हुए आयोजन समिति के अध्यक्ष शंकर रवानी ने कहा कि चंद्रवंशी समाज के युवा जाग चुके है वे अपना अधिकार लेने में सक्षम है।उन्होंने समाज से बाल विवाह, महिला हिंसा, एवं दहेज प्रथा के खिलाफ अभियान चलाने आह्वान किया, समाज मे वयाप्त कुरूतियो को समाप्त कर चंद्रवंशी समाज इतिहास रचेगा।उन्होंने कार्यकम की सफलता के लिए सभी को आभार प्रगट किया।जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम रंजन ने कहा कि चंद्रवंशी महासभा के संगठन को गाँव स्तर पर मजबूत किया
चंद्रवंशी समाज के लोगों ने अपने समाज के लिए चल बढ़ कर लिया हिस्सा
जाएगा।संगठन को धारदार बनाया जाएगा।समारोह के दौरान समाज मे अग्रणी भूमिका निभाने वाले युवाओं को सम्मानित किया गया।कार्यकर्म के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।समारोह को संजय रवानी, गोबिन्द रवानी, अमरजीत कुमार, राजीव रंजन रवानी, राजेन्द्र वर्मा, नीलकंठ रवानी, सोनी सिंह, ममता रवानी, राजकुमार रवानी, अशोक सिंह, परमेश्वर रवानी, कैलास रवानी, विमल रवानी, डॉ धनंजय रवानी, बादल रवानी, जीवन रवानी, सुभाष रवानी, रूपदेव रवानी,प्रविन्द रवानी,जीतन रवानी, बिनोद सिंह, रंजीत रवानी, गोपाल रवानी, मुकेश रावनिआदि ने संबोधित किया।
न्यूज़ टुडे झारखंड रखे आपके आसपास की खबरों से आपको आगे आप हमें ईमेल भी कर सकते हैं&newstoday jharkhand@gmail.com watsaap 9386192053/