चंद्रपुरा रेल परिसर में बाबा साहेब की जयंती मनाई गई। पढ़ें पूरी खबर…….
1 min read
धनबाद।
चंद्रपुरा रेल परिसर में बाबा साहेब की जयंती मनाई गई। पढ़ें पूरी खबर…….
धनबाद। धनबाद मंडल के चंद्रपुरा रेल परिसर मे ईसी एसडीडी रेलवे मजदूर यूनियन एवं आल इंडिया रेलवे ट्रैक्मेंट्रेनेर यूनियन एवं पूर्व मध्य रेल ओ बी सी एसोसिएशन द्वारा संयुक्त रूप से डॉक्टर भीम राव आंबेडकर की जयंती मनाई गई जिसकी अध्यक्षता यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष जी तिवारी ने की। समारोह का उद्धघाटन एस सी एस टी एसोसिएशन के धनबाद मंडल अध्यक्ष , बबन राम एवं गिरीश पासवान ने की । मुख्य अतिथि के रूप मे ओ, बी, सी एसोसिएशन के मंडल अध्यक्ष शंभू प्रसाद तथा मंडल मंत्री शैलेंद्र कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे । जयंती समारोह मे बी ,एस ,भदौरिया ने कहा की बाबा साहेब जीवन भर छुआछूत दूर करने एवं शोषण के खिलाफ संघर्ष करते रहे। साथ ही वंचित समाज के लिए भी उनका योगदान अभूतपूर्व रहा है। श्रमिको के लिए 8 घंटे की कार्य की अवधि की आवाज उन्होंने ही उठायी थी।
मंत्री बी के सिंह ने कहा की आज भी रेल मजदूरों का शोषण हो रहा है, जैसे वेतन में असमानता, एन, पी ,एस हटाना, रेल विभाग के निचेले स्तर के कर्मियों के साथ भेद भाव खत्म करना, रनिंग भत्ता, हार्ड ड्यूटी भत्ता जैसे कई मांगे लाम्बित है। यूनियन द्वारा उपरोक्त मांगे को दूर करने का संकल्प लिया है।
जयंती समारोह मे कार्यकारी अध्यक्ष राजेश कुमार, मंडल मंत्री, राकेश प्रसाद, केंद्रीय उपाध्यक्ष, बी प्रमाणिक, ट्रैकमैन यूनियन के महामंत्री प्रवीण कुमार, मंडल संयोजक रंजीत राम, आर के निराला , सी बी सिंह , के यादव, महेश कुमार सिंह, पंकज प्रभात, नविन कुमार, शशिकांत सिंह, रामप्रवेश, यु, डी, भगत, मंडल कोषाध्यक्ष भानु प्रकाश आदि शामिल थे।