घर -घर जाकर मतदाताओं के बांटी मतदाता पर्ची। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर…….
1 min read
बोकारो।
घर -घर जाकर मतदाताओं के बांटी मतदाता पर्ची। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर…….
कसमार। मंगलवार को निर्वाचन आयोग के निर्देश पर घर- घर मतदाताओं के बीच संबंधित बीएलओ के द्वारा मतदान पर्ची का वितरण किया गया। कसमार बीडीओ मोनिया लता ने स्वयं जाकर धधकिया निवासी दिव्यांग ज्योत्सना मुखर्जी एवं अन्य मतदाताओं के बीच को मतदान पर्ची का वितरण किया।
मौके पर बीडीओ ने कहा कि मतदान के लिए दिव्यांगों को विशेष सुविधा दी प्रदान की जा रही है। उन्हें ब्रेल लिपि आधारित मतदाता पर्ची दिया जा रहा है ताकि उन्हें सुविधा मिल सके।
वहीं मतदान केन्द्रों तक पंहुचाने के लिए प्रत्येक बुथ में मतदाता मित्रों की नियुक्ति की गयी है। मौके पर प्रखंड निर्वाचक पर्यवेक्षक किशोर कांत, बीएलओ मनोहर मुंडा, ई-मैनेजर साधु चरण महतो आदि मौजूद थे।