गढ़वा: रामचरितमानस महायज्ञ का हुआ शुभारम्भ
1 min read
गढ़वा: रामचरितमानस महायज्ञ का हुआ शुभारम्भ
NEWS TODAY(संवाददाता-विवेक चौबे)गढ़वा : जिले के कांडी प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत सरकोनी पंचायत में स्थित प्रसिद्ध सतबहिनी झरना तीर्थ स्थल में रामचरित मानस महायज्ञ प्रारम्भ है। वहीं सतबहिनी माई में आस्था रखने वाले श्रद्धालुओं व भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। बता दें कि यह यज्ञ मां सतबहिनी झरना तीर्थ एवं पर्यटनस्थल विकास समिति के तत्वावधान में आम जनों के सहयोग से किया जा रहा है। जबकि इस मानस महायज्ञ की विराट कलशयात्रा गत सोमवार को निकाली गई थी। इस प्रकार यज्ञ का आठ दिन व्यतीत हो चुका है। वहीं मानस आचार्य पंडित सुवंश पाठक के नेतृत्व में वेद पाठी ब्राह्मणों की टोली के द्वारा मानस पाठ किया जा रहा है। जबकि दोपहर से संध्या बेला तक दूर-दूर से पधारे प्रवचन कर्ताओं के द्वारा प्रवचन प्रस्तुत किया जा रहा है। वहीं श्रोता प्रवचन श्रवण कर लाभान्वित हो रहे हैं। इधर मेला क्षेत्र में सैकड़ों की संख्या में प्रसाद,मिठाई, खिलौना,कपड़ा,श्रृंगार आदि की कई दुकाने भी सजी हैं। यह स्थल इस समय अत्यंत आकर्षक लग रहा है।