गढ़वाटांड़ में भक्ति जागरण का कांग्रेस युवा मनिका विधानसभा अध्यक्ष प्रिंस गुप्ता ने फीता काटकर किया उद्घाटन।
1 min read
लातेहार।
गढ़वाटांड़ में भक्ति जागरण का कांग्रेस युवा मनिका विधानसभा अध्यक्ष प्रिंस गुप्ता ने फीता काटकर किया उद्घाटन।
बरवाडीह । गढ़वाटांड़ में आयोजित भक्ति जागरण और सांस्कृतिक कार्यक्रम का उदघाटन बतौर मुख्य अतिथि कांग्रेस के युवा मनिका विधानसभा अध्यक्ष प्रिंस राज गुप्ता ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर श्री गुप्ता ने मनिका विधानसभा क्षेत्र वासियों को बुराई पर अच्छाई और असत्य पर सत्य की जित का पर्व दशहरा व् विजयादशमी की बधाई दी। वहीँ भक्ति के दौरान कोलकाता के कलाकारों द्वारा शानदार झांकी की प्रस्तुति की गयी। भक्ति के इस मधुर रस में श्रद्धालु पूरी रात गोता खाते रहे। वहीँ कार्यक्रम में रामगढ़ और जमशेदपुर के प्रसिद्ध कलाकारों के अलावा इंडियन आइडल के एक प्रसिद्ध गायिका ने श्रद्धालुओं के मनोरंजन में चार चांद लगा दी। इस अवसर पर कांग्रेस के युवा जिला महासचिव राहुल गुप्ता, एसडीपीओ अमरनाथ, थाना प्रभारी दिनेश कुमार, रिजवान खान, रामनाथ प्रसाद, राजदीप उर्फ़ रिक्की एवं ऋषभ गुप्ता समेत हजारों की संख्या में श्रद्धालु व गणमान्य लोग उपस्थित थे।