ग्रेवाल कॉलोनी में जलजमाव की समस्या को ले एक बैठक में मीडिया पर भड़कते दिखे मेयर
1 min read
ग्रेवाल कॉलोनी में जलजमाव की समस्या को ले एक बैठक में मीडिया पर भड़कते दिखे मेयर
NEWS TODAY धनबाद :: धनबाद शहर के पौश इलाका ग्रेवाल कालोनी में मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल बरसों पुरानी कूड़े और जलजमाव से परेशानी के बबात हो रहे बैठक में शिरकत करने रविवार को पहुंचे लेकिन पहुंचते हीं वहां मौजूद मीडिया कर्मियों को देखते हीं भड़क गए
दरअसल धनबाद नगर निगम वार्ड संख्या 20 ग्रेवाल कॉलिनी के लोगों की समस्या उस वक्त से बढ़ी हुई है जबसे बेकारबांध राजेन्द्र सरोवर का सौंदर्यीकरण के बाद नाले का रूट परिवर्तित किया गया है स्थानीय निवासियों के मुताबिक साल के चार महीने घर से निकलना मुश्किल हो जाता है।कमर से ज्यादा पानी कॉलोनी की सड़कों में देखने को मिलता है।स्थिति इतनी भयावह हो जाती है कि शहर का पूरा कूड़ा कचरा कॉलोनी की सड़कों पर तैरता नजर आता है और लोग बेबस होगा अपने घरों में जल निकासी का इंतजार करते रहते हैं अगर किसी को अचानक हॉस्पिटल ले जाना हुआ तो भी उसे अस्पताल ले जाना संभव नहीं होगा और आदमी घर में ही मर जाएगा लोगों ने कई दफा इसकी शिकायत एवं अन्य विभागीय पदाधिकारियों से की है लेकिन आज तक आश्वासनों के अलावा लोगों को कुछ नहीं मिला।
वही जब मीडियाकर्मियों ने मेयर से बात करनी चाही तो उन्होंने कहा यहां मीडिया का क्या काम है बावजूद जब उनसे सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि परेशानी है और इसका निदान के लिए विभागीय इंजीनियरों को आदेश दे दिया गया है।जल्द समस्या का निराकरण करा दिया जाएगा।