ग्रीन व्यू पेट्रोल पंप में पेट्रोल के जगह लगातार आ रही है पानी मिलने की सिकायत
1 min read
(धनबाद)
ग्रीन व्यू पेट्रोल पंप में पेट्रोल के जगह लगातार आ रही है पानी मिलने की सिकायत….
धनबाद:शनिवार को भी एक ग्राहक ऐसी ही शिकायत लेकर ग्रीन व्यू पेट्रोल पंप आ पहुंचा एवं पंप की लापरवाही बताकर जमकर बवाल कांटा। पेट्रोल से भरे बोटल को दिखाते हुए ग्राहक ने इस बात का सबूत भी दिया कि पेट्रोल के साथ उसमे पानी का भी अंश है। बताया जा रहा है कि सरायढेला स्टील गेट के रहनेवाले सागर कुमार पांच दिन पूर्व ग्रीन व्यू पंप में अपने पैसन प्रो बाइक की टंकी फूल कराई थीपांच दिनों तक उनकी बाइक ठीक ठाक चली। शनिवार को उनकी बाइक स्टार्ट नही हो रही थी। चेक करने पर उन्हें टंकी से पेट्रोल की जगह पानी निकलता दिखा। इसके बाद सागर इसकी शिकायत लेकर पंप आ पहुँचे। सागर का कहना है कि उनकी बाइक की टँकी में अब भी तेल है पर वह अब तेल नही बल्कि पूरी तरह से पानी रह गया है। बोटल से भी उन्होंने यह दिखाने की कोशिश की तेल ऊपर और पानी नीचे विद्दमान है जबकि बोतल में पूरी तरह से तेल रहना चाहिए था…।NEWSTODAYJHARKHAND.COM