ग्रीन कॉरिडोर बनाकर गंभीर मरीज को अस्पताल से एयरपोर्ट पहुंचाया
1 min read
रांची।
ग्रीन कॉरिडोर बनाकर गंभीर मरीज को अस्पताल से एयरपोर्ट पहुंचाया
रांची। पुलिस द्वारा एक बार फिर एक मरीज को ग्रीन कॉरिडोर बनाकर अस्पताल से एयरपोर्ट पहुंचाया गया। बता दें कि आर्किड अस्पताल में भर्ती संतोष गोयंका को एयर एंबुलेंस से मुंबई ले जाना था।
जिसके बाद अस्पताल से गोयंका को लेकर सोमवार को एंबुलेंस दोपहर 2:55 में निकली और 3:04 बजे पर एयरपोर्ट पहुंच गई। एंबुलेंस में 10 किलोमीटर का सफर केवल 9 मिनट में तय किया। बताया जा रहा है कि रांची के प्लाजा चौक निवासी संतोष गोयंका गंभीर रूप से बीमार है, जिन्हें इलाज के लिए आर्किड में भर्ती कराया गया था।
परंतु डॉक्टर्स ने उन्हें बाहर ले जाने की सलाह दी, जिसके बाद परिजनों ने पुलिस अधिकारियो से बात कर ग्रीन कॉरिडोर बनाने का आग्रह किया। उनके आग्रह को स्वीकार करते हुए पुलिस ने ग्रीन कॉरिडोर बनाकर एंबुलेंस को 10 किलोमीटर का सफर 9 मिनट में तय कराया। गौरतलब है कि रांची पुलिस ने इससे पहले ग्रीन कॉरिडोर बनाकर 1 दर्जन से ज्यादा मरीजों को अस्पताल से एयरपोर्ट पहुंचाया है।