ग्रामीण क्षेत्रों में जीवन ज्योत टीम ने 250 जरूरतमंद लोगों के बीच किया भोजन वितरण और मास्क भी बांटे
1 min read
ग्रामीण क्षेत्रों में जीवन ज्योत टीम ने 250 जरूरतमंद लोगों के बीच किया भोजन वितरण और मास्क भी बांटे
NEWS TODAY (संवाददाता-विवेक चौबे)पलामू : राज्य में लॉक डाउन निर्धन व बेसहारा के सामने संकट सी आन पड़ी है। संकट भी ऐसी की लोग खाने-पीने को लेकर चिंतित हैं। गरीबों की समस्या से निपटने के लिए विश्रामपुर प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत कई गांवों में जीवन ज्योत की टीम पहुंची।
पंजरी कला ,नवगढ़ा, सेमरी ,बरीगांवा व नौडीहा में पहुंचकर ग्रामीण क्षेत्र में 250 जरूरतमंद लोगों के बीच भोजन वितरण किया गया। वहीं टीम द्वारा कोरोना वायरस से बचने के लिए लोगों को जागरूक किया गया। बता दें कि जीवन ज्योत टीम द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में जागरूकता अभियान के साथ साबुन व मास्क का वितरण लगातार किया जा रहा है।
मास्क व साबुन के वितरण तो किया ही जा रहा है। अब गरीबों के लिए विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में भोजन का आयोजन भी किया जाएगा। उक्त सभी बातों की जानकारी टीम के संस्थापक- दुर्गेश सिंह ने दी। मौके पर- बिन्देश कुमार चौधरी, रोहित सिंह,गुड्डू ओझा, विवेक कुमार सिंह, अनुप कुमार सिंह, पप्पू राम, सुर्यप्रताप सिंह, रमेश कुमार मेहता (जिला बल ),हिमांशु ओझा, कौशल कुमार सिंह ,राम अवतार सिंह, रामयश मेहता, मनीष कुमार सिंह, राम अवतार साहू सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे।