ग्रामीणों ने किया विधुत कार्यालय मैं ताला बन्दी डिजिटल युग में भी लोग ढिबरी काल मे जीने पर मजबूर
1 min read
ग्रामीणों ने किया विधुत कार्यालय मैं ताला बन्दी डिजिटल युग में भी लोग ढिबरी काल मे जीने पर मजबूर….
NEWSTODAY:लातेहार/बरवाडीह:-केंद्र सरकार देश के गाँव-गाँव मे बिजली उपलब्ध कराने की बात करती है,लेकिन लातेहार जिले के बरवाडीह प्रखंड के मुरु गाँव का कई ऐसा टोला व कस्बा है,जहाँ आज भी लोग ढिबरी युग में जीने को विवश है।बताते चले कि बरवाडीह प्रखंड के उकामाड़ के अतिसुदुरवर्ती गाँव मुरु के बहेराटाड़,नौखिल,खुदीडुमर, पंचफ़ेड़ी,मझियस टोला के लोग आज भी अंधेरे में रहने को विवश है।यहां अप्रेल माह तक बिजली आपूर्ति दी जाएगी कनीय अभियंता ने कहा जबकि दीनदयाल उपाध्याय विधुतीकरण योजना के तहत विधुत आपूर्ति किया जाना हैं,लेक़िन अभी तक गाँव मे विधुत आपूर्ति बहाल नही की गई हैं।सालभर पहले ही विधुत आपूर्ति के पोल गाड़ा गया तथा तार भी खिंची जा चुकी है,लेक़िन ये भी केवल हाथी के दाँत साबित हो रहे है।इस संबंध में ग्रामीणों के कई बार बिजली विभाग को मौखिक रूप से इसकी जानकारी दी गई थी,पर आज तक विधुत आपूर्ति को लेकर कोई समाधान नही हो पाया।जिसे लेकर शनिवार को ग्रामीणों ने पूर्व माले नेता कन्हाई सिंह के नेतृत्व में उपरोक्त मामले की गंभीरता से लेते हुए सैकड़ो ग्रामीणों के साथ विधुत कार्यालय मैं किया ताला बन्दी और जमकर नारेबाजी की गई
जिसके बाद कनीय अभियंता के साथ बैठकर वार्ता की गई वही कनीय अभियंता रामगोपाल राम ने लिखित आस्वाशन दिया कि पन्द्रह दिनों मैं विधुत आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी जिसके बाद उग्र ग्रामीण शांत हुवे वही पन्द्रह दिनों के बाद अगर बिजली आपूर्ति मुरु मैं नही बहाल की गई तो फिर बरवाडीह बिजली विभाग कार्यालय घेराव करेंगे,जिसकी जबाबदेही पूर्ण रूप से बिजली विभाग की होगी।वही मौक़े पर थाना प्रभारी दिनेश कुमार,एएसआई सूबेदार सिंह,गौतम कुमार,बिजली विभाग के जई बीरेंद्र कुमार,गोपाल,अभिषेक, संजय समेत और भी कर्मी मौजूद रहे।