ग्रामसभा ने लगायी विवाहिता से गैंगरेप की कीमत एक लाख रुपये, मामला पहंचा थाने। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर….
1 min read
खूंटी।
ग्रामसभा ने लगायी विवाहिता से गैंगरेप की कीमत एक लाख रुपये, मामला पहंचा थाने। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर….
खूंटी। खूंटी जिले के अडकी थाना क्षेत्र के पत्थलगडी प्रभावित कुरूंगा गांव में एक विवाहिता के साथ तीन लोगों के द्वारा किये गये गैंगरेप की कीमत ग्रामसभा ने एक लाख रुपये लगायी है। बताते चलें कि कुरूंगा गांव के तीन व्यक्तियों ने गांव की ही एक महिला के साथ बलात्कार किया। मामले जब ग्राम सभा में गया तो ग्राम सभा ने यह निर्णय लिया कि आरोपियों को एक लाख रूपये पीड़िता को देने होंगे।
यही नहीं ग्रामसभा द्वारा आरोपियों को एक लाख रुपये का हर्जाना पीड़िता को देने और घटना की जानकारी पुलिस को नहीं देने का फरमान सुनाया गया। मामले कोलेकर दो लोगों ने खूंटी एसपी आलोक से लिखित शिकायत कर दुष्कर्मियों को गिरफ्तार करने की मांग की है। बताते चलें कि इस शिकायत के बाद ही मामला सामने आया है। आवेदन के अनुसार गांव के ही तीन व्यक्तियों ने एक महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया है। वहीं इस संबंध में एसपी आलोक ने कहा कि दो व्यक्तियों ने आवेदन सौंपा है। थाना प्रभारी को जांच का निर्देश दिया गया है।