ग्यारह हजार वोल्ट के बिजली करंट की चपेट में आकर देव कुमार हुआ घायल। पढ़ें पूरी खबर……
1 min read
गढ़वा।
ग्यारह हजार वोल्ट के बिजली करंट की चपेट में आकर देव कुमार हुआ घायल। पढ़ें पूरी खबर……
(संवाददाता-विवेक चौबे)
गढ़वा। जिले के कांडी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम-कोरगाई निवासी-रामलगन राम के 30 वर्षीय पुत्र-देव कुमार राम ग्यारह हजार के बिजली करंट के चपेट में आ जाने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गया ।इलाज के लिए तत्काल गढ़वा भेज दिया गया है।घटना शुक्रवार शाम की है।परिजन ने बताया कि घायल देव कुमार अपने घर के बगल में ही किसानी कार्य कर रहा था,तभी बिजली के पोल से ग्यारह हजार करेंट का तार उसके शरीर पर गिर गया।उक्त घटना में राम लगन राम व नन्हकू राम बाल-बाल बचे।बता दें की सोहगाड़ा से सुंडीपुर तक ग्यारह हजार के बिजली का तार बिल्कुल जर्जर हो गया है।इस पर विभाग का कोई ध्यान नहीं है।