ग्यारहवीं बोर्ड की परीक्षा शुरू
1 min read
रांची।
ग्यारहवीं बोर्ड की परीक्षा शुरू
रांची। झारखंड अधिविध परिषद- जैक ग्यारहवीं बोर्ड की परीक्षा आज से शुरू हुई। इस परीक्षा में राज्यभर के दो लाख पैंसठ हजार विद्यार्थी शामिल हो रहे है।
परीक्षा को लेकर राज्यभर में 459 केंद्र बनाये गये हैं। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कल बताया कि डोरंडा कॉलेज के कला और वाणिज्य के विद्यार्थियों के लिए जेएन कॉलेज धुर्वा को परीक्षा केंद्र बनाया गया था, जिसे बदलकर योगदा सत्संग उच्च विद्यालय कर दिया गया है।
जैक द्वारा इस बार ग्यारहवीं बोर्ड की परीक्षा के पैटर्न में बदलाव किया गया है। यह परीक्षा ओएमआर शीट पर ली जा रही है, जबकि सभी केंद्रों की निगरानी सीसीटीवी कैमरे से की जा रही है। ग्यारहवीं बोर्ड के रिजल्ट में प्रायोगिक परीक्षा का अंक नहीं जोड़ा जायेगा। परीक्षा के सभी प्रश्न वैकलपिक होंगे।
झारखंड अधिविद्य परिषद ने इस माह के अंत तक परीक्षा परिणाम जारी करने की तैयारी भी कर ली है। राजधानी रांची के एक परीक्षा केंद्र में बदलाव किया गया है।