
गौ माता एवं गोवंश की सेवा अर्चना के लिए पहुचे मारवाड़ी युवा मंच के सदस्यगण…
NEWSTODAYJ:धनबाद : झरिया कोयलांचल में मारवाड़ी युवा मंच के और से गौ सेवा करते नजर आए ।शास्त्रों में भी कहा गया है कि गौ माता में सभी देवी देवताओं का निवास है। लिहाजा गौ माता की सेवा से सब सुख शांति पाई जा सकती है .मारवाड़ी युवा मंच झरिया शाखा मासिक गौ सेवा की जाती है.वैश्विक महामारी कोरोनावायरस के संक्रमण काल में भी लगातार 64 दिनों तक गौ सेवा कार्यक्रम संयोजक आशीष अग्रवाल की देखरेख में जारी रही.गौ सेवा के संबंध में कार्यक्रम संयोजक आशीष अग्रवाल ने कहा कि वैसे तो गौ सेवा प्रतिदिन होती है,
यह भी पढ़े।
कोरोना को मात देकर रविवार की देर शाम तोपचांची प्रखंड के तीन लोग घर लौटे……
पर कतिपय कारणों से या समय अभाव के कारण माह में प्रथम रविवार को आयोजित इस कार्यक्रम में युवा साथी अवश्य भाग ले। जून माह के प्रथम रविवार 7 जून को मारवाड़ी युवा मंच झरिया शाखा के सदस्य बस्ताकोला स्थित गौशाला पहुंचे, तथा गौ माता एवं गोवंश की सेवा अर्चना कीइस दौरान गौमाता तथा गोवंशो को गुड़,चोकर,बेशन खिलाया गया.मौके पर मारवाड़ी युवा मंच के अध्य्क्ष राजीव संवातीय,सचिव अमित जालान,पूर्व अध्य्क्ष बिनोद शर्मा,दीपक अग्रवाल, अजय अग्रवाल,जनसंपर्क अधिकारी दिनेश शर्मा,नीतू अग्रवाल, अमित अग्रवाल,चेतन तुलस्यान,श्याम सुंदर साह,अभिषेक अग्रवाल आदि लोग मौजूद थे।