गौरव पर 7 अगस्त तक बढ़ाई गई गुंडा एक्ट की अवधि
1 min read
गौरव पर 7 अगस्त तक बढ़ाई गई गुंडा एक्ट की अवधि
NEWS TODAY – धनबाद के उपायुक्त ने सिंदरी थाना क्षेत्र के शहरपुरा निवासी गौरव वक्ष उर्फ लक्की सिंह पर गुंडा एक्ट की अवधि विस्तार के लिए सरकार से अनुशंसा की थी। जिसके बाद उपायुक्त की अनुशंसा पर सरकार ने गुंडा एक्ट की अवधि 07 अगस्त के लिए बढ़ा दी है। गौरव वक्ष पर लगी गुंडा एक्ट 07 मई को समाप्त हो रही थी। बताते चले की गौरव वक्ष सिंह मेंशन समर्थक हैं और खुद को जनता मजदूर संघ का नेता बताते हैं। फिलहाल वे आर्म्स एक्ट में जेल में बंद हैं।
ये भी पढ़े…
सनद रहे की जमशेदपुर व धनबाद के उपायुक्त को पत्र प्राप्ति से तीन माह तक के लिए गुंडा एक्ट लगाने की शक्ति सरकार ने दे दी है। दोनों ही जिले में आपराधिक व नक्सली गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए यह शक्ति दी गई है।