गोविन्दपुर क्षेत्र से दो बच्चे रहस्यमय ढंग से लापता, परिजन लगा रहे प्रशासन से मदद की गुहार। पढ़ें पूरी खबर
1 min read
धनबाद।
गोविन्दपुर क्षेत्र से दो बच्चे रहस्यमय ढंग से लापता, परिजन लगा रहे प्रशासन से मदद की गुहार। पढ़ें पूरी खबर……
धनबाद। गोविन्दपुर थाना क्षेत्र के धमकडीह रतनपुर और उपर बाजार गयडेहरा से दो बच्चे रहस्यमय ढंग से लापता है।
गयडेहरा निवासी जब्बार अंसारी के दस वर्षीय पुत्र समीर 12जुन को ट्यूशन बढने निकला था ।तो दुसरा 12वर्षीय अंशु कुमार पंडित खेलने को गया था पर अभी तक नहीं लोटा आज दोनो के परिजन जीले के एसपी से मुलाकात कर अपने अपने बच्चो की सकुशल वापसी की गुहार लगाई ।
पुलिस द्वारा उन्हें आस्वासन जरुर दिया गया पर परिजन अपने मासूमो के अचानक गायब होने से काफी परेशान दिखे।