(गोमो) श्रावणी रुद्र पूजन को लेकर आरपीएफ शिव मंदिर में महारुद्राभिषेक एवं संध्या भजन….
1 min read
समाचार एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे…….9386192053…….
धनबाद।
(गोमो) श्रावणी रुद्र पूजन को लेकर आरपीएफ शिव मंदिर में महारुद्राभिषेक एवं संध्या भजन…………
गोमो / श्रावण रुद्र पूजन महोत्सव को लेकर आरपीएफ शिव मंदिर प्रांगण में बुधवार की देर शाम आर्ट ऑफ लिविंग परिवार की ओर से महा रुद्राभिषेक एवं संध्या भजन से रेल नगरी पूरी तरह से भक्ति मय में डूबो गया।
इस आयोजन में काफी संख्या में महिला पुरुष रुद्राभिषेक में शामिल हुुुआ…..
महा रुद्राभिषेक इंटर नेशनल आश्रम(बंगलोर) के श्रीश्री रवि शंकर जी की शिष्य स्वामी अद्धैता नंद महाराज जी की मंत्रोचरण से सभी लोग झूमने में मजबूर हो गए।
रुद्राभिषेक के बाद महा आरती ओम नमः शिवाय से उपस्थित श्रद्धालु भी झूम उठे
गोमो में पहली बार इस तरह का कार्यक्रम सम्पन्न हुई।
संध्या भजन आचार्य धर्मेंद्र,आदर्श निनोद गुप्ता के द्वारा प्रस्तुत किया गया
मौके पर मोहनलाल अग्रवाल,कैलाश अग्रवाल,विवेक बर्णवाल,राजेन्द्र सिंह बाघ,राजीव सोनी,गुरमीत सिंह,मनोज अग्रवाल,सोनी कौर,दलजीत कौर,पूजा हेलिवाल,सिमु सिंह गांधी समेत कई लोगो का सरहानीय योगदान रहा।
रखे आप को आप के आस पास के खबरों से आप को आगे.newstodayjharkhand.com watsaap.9386192053